समर सीजन में त्वचा के साथ हाथ और पैरों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। कभी-कभी पैरों की त्वचा भी काली हो जाती है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स भी जमा हो जाते हैं। इस वजह से आपके पैर भद्दे नजर आते हैं। पैरों की सही तरीके से देखभाल जरूरी होती है। अगर आप चाहें तो घर पर ही पैरों को मुलायम बना सकते हैं। साथ ही पैरों के कालेपन को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आसान तरीके से पैडिक्योर किया जा सकता है। आज हम घर पर ही पेडीक्योर करने के लिए आसान तरीका बताएंगे। इससे आपके पैर मुलायम और गोरे नजर आएंगे।
समर सीजन में पैरों की देखभाल के लिए सबसे पहले नेल्स को अच्छी तरीके से साफ कर लें। अगर नेलपेंट लगाया हुआ है तो उसे हटा दें। उसके बाद गुनगुना पानी तैयार करें। इस पानी में थोड़ा सा शैंपू, गुलाब जल और नींबू का रस डालें। सारी चीजों को डालने के बाद इस पानी में पैरों को डुबोकर रखें। इसे 15- 20 मिनट तक रहने दें। एड़ियां और अन्य भागों के ऊपर सफाई करें इससे डेड स्किन सेल्स दूर होंगी। अब आप फुट स्क्रबर लगाकर अच्छी तरीके से पैरों को स्क्रब करें। अब आप पैरों को अच्छी तरीके से साफ कर ले पैरों पर मॉइश्चराइजर क्रीम लगाए जाते नेल्स को अच्छे से शेप दें। अब आप अच्छा सा नेल पेंट लगाएं।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक जरूर करें। साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।
गर्मियों के मौसम में पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर
Advertisement