Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

RCB vs LSG / शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ RCB का यह खिलाड़ी, लोगों ने की संन्यास की मांग

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 212 रन बनाए लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण आरसीबी आखिरी गेंद पर मैच हार गई। हालांकि इन सबके बीच आरसीबी की हार के बाद फैंस टीम के एक खिलाड़ी से नाराज हो गए।

सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से एक बड़ी गलती हो गई

बता दें कि इस मैच में 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन चाहिए था और उसने 9 विकेट गंवा दिए। इसके बाद गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान की ओर गेंद फेंकी तो लखनऊ के बल्लेबाज बाई लेने दौड़ पड़े। इन सबके बीच आरसीबी के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से एक बड़ी गलती हो गई। बात यह है कि कार्तिक को केवल गेंद को पकड़कर विकेट पर मारना था लेकिन वह गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे और लखनऊ के बल्लेबाज एक रन पूरा करने के लिए दौड़ पड़े।

कार्तिक की इस गलती से अब आरसीबी के फैन्स उनसे नाराज हैं, साथ ही लोग कार्तिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही कई लोग उनके रिटायरमेंट की मांग भी कर रहे हैं। कुछ क्रिकेट फैंस कार्तिक की तुलना धोनी से कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

आरसीबी ने लखनऊ की टीम के खिलाफ 212 रन बनाए। वहीं 213 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उसने 23 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से बल्लेबाजी शुरू की और 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। हालांकि उनके विकेट के बाद एक बार फिर लखनऊ की टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद निकोलस पूरन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।

लेकिन पूरन के विकेट के बाद लग रहा था कि लखनऊ मैच हार जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और आखिरी गेंद पर टीम ने मैच जीत लिया।

Related posts

हनुमान जयंती आज: पांच शुभ योगों में मनाएगा पर्व, बजरंगबली की पूजा के लिए होंगे चार शुभ मुहूर्त, जानिए आसान पूजा विधि

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान! कहा-‘मरे हुए मुसलमानों को भी उठायो, तभी मोदी हारेंगे’

Live Bharat Times

सीएम योगी आज सहारनपुर से निकाय चुनाव का बजाएंगे बिगुल

Live Bharat Times