Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

हरिद्वार : आज होगी राहुल गाँधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की अदालत में आज राहुल गाँधी के खिलाफ एक मानहानि के मामले की  सुनवाई होगी। गौरतलब है की राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता कमल भदौरिया द्वारा कांग्रेस के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ यह मानहानि का यह वाद हरिद्वार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिव सिंह की अदालत में दर्ज कराया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा प्रकीर्ण वाद के रूप में स्वीकार किया गया था और इस सम्बन्ध में बीती 12 अप्रैल को मामले की सुनवाई निश्चित की गयी थी लेकिन बुधवार को इस मामले की सुनवाई नहीं हो पायी थी। इसके बाद अदालत द्वारा अगली तारिख आज 13 अप्रैल को निर्धारित कर दी गयी थी।

परिवादी के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को सुनवाई न होने के कारण अब अदालत द्वारा 13 अप्रैल की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कमल भदौरिया ने राहुल गांधी के विरुद्ध न्यायालय जेएम द्वितीय के न्यायालय में धारा 499 और 500 आईपीसी के तहत वाद दाखिल किया है। गौरतलब है की राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्त्ता कमल भदौरिया की तरफ से दायर किये गए वाद में यह कहा गया है कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते वह आहत हुए हैं। उन्होंने अपने द्वारा दायर किये गए वाद में यह कहा की राहुल गांधी ने बीती 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र के अंबाला में अपने एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

लखनऊ : यूपी और सिंगापुर की सरकारों के बीच साइन हुआ एमओयू, आर्थिक सहयोग में बनेंगे साझीदार

Admin

झारखंड: अपहरण के 24 घंटे में ही शख्स को पुलिस ने किया बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार, 8 फरार

Admin

India Vs Newzeland 2nd T20 : टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मुक़ाबला

Admin