Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने घोषित किये आठ नगर निगमों के लिए महापौर के नाम

समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार की देर शाम आने वाले निकाय चुनाव में आठ नगर निगमों के महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर दी गयी है। पार्टी द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापौर पद के लिए वंदना मिश्र को मैदान में उतारा गया है। कल बुधवार को दिन भर पार्टी के नेताओ द्वारा महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों के नाम को लेकर बैठके की गयी। बैठक के  दौरान पार्टी के नेताओ के बीच  महापौर के पद के लिए कई नामो पर चर्चा की गयी। गहन चर्चा के बाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी द्वारा आठ नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की गयी। पार्टी द्वारा घोषित किये गए नामो में से लखनऊ से उम्मीदवार बनाई गईं वंदना मिश्रा प्रो. रमेश दीक्षित की पत्नी हैं। इसी तरह मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा झांसी से रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और अयोध्या से आशीष पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही साथ पार्टी ने तिलहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू और कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शमीना खातून को उम्मीदवार बनाया गया है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

आखिर क्यों जेमी लीवर ने ऑस्कर के बहाने दीपिका, करीना,कंगना और फराह की उतारी जबरदस्त नकल, जाने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Live Bharat Times

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, विधानसभा में दमदार भाषण, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग, अगर…’

Live Bharat Times

कोरोना पर बैठक, विपक्ष पर साधा पीएम मोदी की अपील, सीएम उद्धव बोले- भेदभाव न करें, बकाया जीएसटी अब तक नहीं मिला

Live Bharat Times