Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

डायबिटीज में बेहद फायदेमंद है सदाबहार के फूल, जाने विस्तार से

आज के समय में हर व्यक्ति कोई ना कोई समस्या से परेशान होता है। आजकल बीमारियां भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। गलत खान-पान और जीवनशैली आपको अनेक बीमारियों की तरफ ले जाती है। बहुत से लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है। ऐसे में उन्हें अपने खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है। डायबिटीज के लिए बहुत से नुस्खे भी अपनाए जाते हैं। आज हम इसी से जुड़ा एक विशेष उपाय आपको बताएंगे। आपने सदाबहार फूल का नाम तो सुना ही होगा। यह सफेद और गुलाबी रंग के पाए जाते हैं। यह फूल हमेशा लगते रहते हैं। दिखने में भी बहुत ज्यादा आकर्षक होते हैं। इनका इस्तेमाल डायबिटीज के लिए किया जा सकता है।
अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो आप सदाबहार के फूलों की पत्तियों को चबाकर खा सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसकी पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पानी को गर्म करें और उसमें सदाबहार की पत्तियां फूल की पंखुड़ियां डालें। अब पानी को अच्छे से उबालें। इस पानी को छानकर उसका सेवन करें। ऐसा करने से भी डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। बढ़े हुए शुगर लेवल को लॉ करने के लिए भी इसके रस का सेवन कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर भी बना सकते हैं। अब इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। सदाबहार के फूल और पत्तियां डायबिटीज के लिए फायदेमंद है। हालांकि इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक जरूर करें। साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

पीएम ने सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सवारी की जो उड़ान जैसा अनुभव प्रदान करती है

Live Bharat Times

त्वचा संबंधित अनेक समस्याओं के लिए करें एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का ईस्तमाल

Admin

MP- उमा भारती ने कहां, राहुल पीओके को जोडे, शराब को लेके भी कही यह बात

Admin