Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत, लिए इतने विकेट

हैदराबाद

Advertisement
– आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में 14 रन से जीत दर्ज की।इससे पहले मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 5 विकेट खोकर 193 रन का टारगेट रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन अर्जुन ने 1 गेंद शेष रहते 5 रन देकर 1 विकेट लेकर मैच का अंत कर दिया। अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। इससे पहले हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन ने 40 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 28 रन, इशान किशन ने 28 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। वह 7 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गेंदबाजी में मार्को जेनसन ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे ने 1-1 विकेट लिया।

Related posts

फरीदाबाद: मिठाई खा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर, कहीं सेहत के साथ ना बिगाड़ दे त्यौहार का मजा

Admin

धनतेरस पर ये 4 चीजें देखें तो समझ लें कि किस्मत चमकेगी, घर आएंगे लक्ष्मीजी

Live Bharat Times

रात में इस चीज का सेवन करने से आपको नींद आने में मदद मिलेगी

Live Bharat Times