नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेत्री पायल रोहतगी बूंदी एसीजेएम कोर्ट में पेश हुईं। दो साल पहले एक्ट्रेस पायल रोहतगी को इस मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन उसके बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं थीं। अभिनेत्री की अनुपस्थिति के कारण अधिवक्ता की ओर से विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए पेशी माफी का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कोर्ट में पेश होने के बाद एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपने वकील भूपेंद्र सक्सेना को बदलने की जानकारी कोर्ट को दी और कानूनी सेवाओं के जरिए वकील उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया। एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोमवार को बिना वकील के कोर्ट पहुंचीं। कोर्ट में उनके साथ उनके पति संग्राम सिंह मौजूद थे। शिकायककर्ता चर्मेश शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक एवं देवराज गोचर न्यायालय में पेश हुए। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2019 में बूंदी कांग्रेस नेता चर्मेश की शिकायत पर अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ बूंदी देवपुरा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को दिसंबर 2019 में आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।