Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता लेंगे तलाक, 13 साल बाद टूटी शादी

बरखा बिष्ट ने शादी के 13 साल बाद पति इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने की पुष्टि की है। यह जोड़ा पिछले दो सालों से अलग रह रहा है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान बरखा ने कहा कि हमारा तलाक जल्द हो जाएगा।

Advertisement

यह मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक है। मैं सिंगल मदर हूं और मीरा मेरी प्रायोरिटी है। हालांकि उन्होंने अपने और इंद्रनील के बीच अनबन और तलाक की वजह नहीं बताई। इस जोड़े ने मार्च 2008 में शादी की और उनकी 11 साल की एक बेटी मीरा है।

बरखा और इंद्रनील ‘प्यार के दो नाम’ की शूटिंग के दौरान मिले थे और एक दूसरे के प्यारा में आ गए थे। कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2008 में शादी कर ली थी। बरखा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन पर ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा बरखा ने ‘राजनीति, गोलियों की रासलीला-रामलीला’ और अन्य फिल्मों में काम किया है।

Related posts

रक्षा बंधन : अक्षय स्टारर इस फिल्म से करेंगे तीन अभिनेत्रियों को डेब्यू, इनमें से एक एक्ट्रेस फिल्म शिकारा में नजर आ चुकी है

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: मायानगरी मुंबई की हवा हुई जहरीली! चौंकाने वाले है पिछले 5 साल में प्रदूषण से मरने वालों के आंकड़े

Admin

सेबी डिफॉल्टर को लेकर टिप्स देने वाले को 20 लाख तक का इनाम देगी

Live Bharat Times