Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

साउथ की इस फिल्म में विद्या बालन कमल हासन की बनेंगी हीरोइन


विद्या बालन को साउथ की एक फिल्म में कमल हासन की हीरोइन का रोल करने का मौका मिलेगा। फिल्म का निर्देशन मशहूर सर्जक मणिरत्नम कर रहे हैं।

Advertisement

इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर साउथ एक्ट्रेस तृषा और नयनतारा पहले से ही लाइन में थीं। लेकिन अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि कमल हासन के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को चुना गया है।

इस फिल्म का प्रोविजनल टाइटल KH234 दिया गया है। इसे कमल हासन, मणिरत्नम, आर नहेंद्रन और शिव अनंती द्वारा निर्मित किया जाना है। इस फिल्म का संगीत एआर रहमान का होगा। हालांकि इस फिल्म की कहानी और विद्या बालन के रोल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी विद्या
विद्या बालन की वेब सीरीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को यह सीरीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनानी थी। इस सीरीज में विद्या को इंदिरा गांधी की भूमिका निभानी थी। इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इसके कई कारण बताए जा रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को देखते हुए इस समय इस विवाद में पड़ना उचित नहीं था।

Related posts

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर गुलजार, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Live Bharat Times

Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस ने साजिद, टीना, शालीन, प्रियंका और स्टैन को दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

Live Bharat Times

महाशिवरात्रि पर बनाए मखाने के लडडू , हेल्दी भी टेस्टी भी

Admin

Leave a Comment