लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। जहा एक तरफ टीम के कप्तान के एल राहुल की मांशपेशियां खिंच गयी है वही दूसरी तरफ अपने घर में सुपर जॉइंट्स हार की हैट्रिक लगा चुकी है। उस पर बल्लेबाज़ों की कब्रगाह बनी हुई लखनऊ के इकाना स्टेडियम की धीमी पिच। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में लखनऊ सुपर जॉइंट्स अपने घर में लगातार चल रहे हार के क्रम को तोड़ने के लिए आज बुधवार को उतरेगी। वहीँ अपने घर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स को हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत इरादों के साथ लखनऊ पहुंच चुकी है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही यह बोल कर अपने इरादे साफ़ कर चुके हैं की लखनऊ उनका प्रिय शहर है और वह हर हाल में यहाँ जीत दर्ज़ करना चाहेंगे। चेन्नई की टीम ने लखनऊ पहुंचने के बाद अभ्यास करने के बजाय आराम को तरजीह दी। ताकि आज होने वाले मैच में खिलाडी तारो ताज़ा हो सके।
लखनऊ की टीम में निरंतरता का साफ़ अभाव दिख रहा है। जहाँ एक मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करती है वहीँ दूसरे मैच में विपक्षी टीम के सामने घुटने तक देती है। मिसाल के तौर पर पंजाब के खिलाफ मैच में जहाँ लखनऊ की टीम ने आईपीएल का 257 रन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीँ दूसरी तरफ सोमवार को बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम बैटिंग लाइन अप बिलकुल ही फेल हो गयी। यहाँ तक के बढियाँ फॉर्म में चल रहे लखनऊ के निकोलस पूरन, काइल मेयर्स और स्टोइनिस भी बंगलोर के गेंदबाज़ों के खिलाफ खड़े ना रह सके। लखनऊ की टीम को अगर हार का क्रम तोडना है तो उसके बल्लेबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है।