Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

द केरल स्टोरी फिल्म के मेकर्स को फांसी होनी चाहिए, एनसीपी के नेता का बयान


फिल्म केरल स्टोरी को लेके  एनसीपी के नेता का विवादीत निवेदन सामने आया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म के मेकर्स को फांसी होनी चाहिए।
एक तरफ द केरला स्टोरी देखने के लिए सिनेमाघरों में लोग दिख रहै है। ईस फिल्म को लेके काफी बयान सामने आ रहे है। तभी यह बयान भी सामने आय़ा है। फिल्म को लेके काफी राजनिती देश में गरमाई है। क्योंकिं फिल्म को लेके अब नेता भी निवेदन दे रहे है।

इस फिल्म को लेकर विवाद अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। इधर, एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि इस फिल्म में झूठ दिखाया गया है। तीन लड़कियों की कहानी 32 हजार की है। आगे विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म के मेकर्स को फांसी होनी चाहिए। ईस से पहले जितेंद्र अवाद ने ट्वीट कर द केरला स्टोरी पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद आज एक विवादित बयान देकर मामला गरमा गया है।

फिल्म को बंगाल में प्रतिबंधित कर दिया गया है और सिनेमा एसोसिएशन ने तमिलनाडु में फिल्म को प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया है। इस बीच फिल्म को यूपी और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एनसीपी नेता ने कहा कि ये फिल्में हिंसा फैलाने के लिए बनाई जा रही हैं। झूठ के दम पर नफरत फैलाने और उसके जरिए चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है।

फिल्म को लेकर अव्हाड ने कहा कि फिल्म झूठ फैला रही है। केरल में दिखाई गई तस्वीर बहुत अलग है। उन्होंने लिखा कि पूरा मामला सिर्फ तीन लड़कियों का है, लेकिन फिल्म 32,000 का दावा करती है। जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, वह अपनी बहनों को हेय दृष्टि से देखने की मानसिकता रखती है। यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि हमारी बहनें बेवकूफ हैं और कुछ नहीं जानतीं। फिल्म में महिलाओं को पुरुषों से कमतर दिखाया गया है। ये है केरल नाम की फिल्म की हकीकत। तो फिल्म के मेकर को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Related posts

ग्रोफर्स के सह-संस्थापक:- अलबिंदर ढींडसा की एस्पायरिंग सफलता की कहानी

Live Bharat Times

भारत जोड़ो यात्रा के चलते कांग्रेस पार्टी में हलचल क्यों

Admin

मणिपुर चुनाव परिणाम 2022: सीएम एन बीरेन सिंह ने हिंगांग सीट 17,000 से अधिक मतों से जीती

Live Bharat Times

Leave a Comment