दिल्ली के रोड़ पर अब जल्द ही प्रीमियम बसें देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स एक मुताबिक, दिल्ली सरकार एक ऐसी नई स्कीम लानें जा रही है। जिसके मुताबिक दिल्ली में अब जल्द प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। ये बसें बेहद खास होंगी, जिनमें सफर करने वाले यात्री एक मोबाइल एप की मदद से अपनी सीट बुक करा सकेंगे।
पैनिक बटन और एसी जैसे फीचर भी होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बसों में वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और AC जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। इन बसों को चलाने का पहला उद्देश्य मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग के यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हालाकिं इन बसों में सफर करने के लिए आपको डीटीसी बसों से ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा है। यह बाजार दर के अनुसार होगा। खास बात यह है कि इन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना लागू नहीं होगी और कोई भी यात्री इन बसों में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा।
विश्व स्तरीय सार्वजनिक परिवहन
दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए जरूरी है कि यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी वर्ल्ड क्लास लेवल का हो। दुनिया के अन्य देशों के शहरों की तरह। सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित, आरामदायक और समयनिष्ठ होना चाहिए। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की जानें वाली इस योजना के तहत इन बसों का संचालन निजी एग्रीगेटर्स द्वारा किया जाएगा। जिसे दिल्ली सरकार लाइसेंस जारी करेगी। इसके लिए उन्हें यह फीस सरकार को देनी होगी। साथ ही इस योजना के तहत तीन साल से ज्यादा पुरानी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक बसों की लाइसेंस फीस माफ कर दी जाएगी।
एलजी से लंबित अनुमोदन
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की इस योजना को अभी एलजी से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से एक फाइल भेजी गई है। इतना ही नहीं, सार्वजनिक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही नीति को ऑनलाइन भी साझा किया जाएगा।