Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Sunny Leone B’day: बनना चाहत थी नर्स, बन गयी अडल्ट फिल्मो का हिस्सा

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी आज अपना जन्मदिन मना रही है। सनी का जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा में में मौजूद एक पंजाबी परिवार में हुआ था,सनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है। सनी अपने करियर के शुरुआत में एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा रही है लेकिन फिर करीब 10 साल पहले उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़कर भारतीय फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं, लेकिन आज की तारिख में भी लोग सनी को उनके अतीत से जोड़कर ही देखते हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

सनी के उम्र जब 19 साल की थी तब वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन गयी थी। अपने जेब खर्च को निकलने के लिए सनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के साथ ही जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम भी करती थीं। लेकिन ये सनी के कड़ी मेहनत का ही नतीजा है की उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी के अलग पहचान बनायीं और अब वह जल्द ही प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में भी भाग लेने जा रही हैं। बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत सनी ने सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले फेमस शो बिग बॉस के जरिये करी थी। उन्होंने इस शो के पांचवे सीजन में वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री करी थी। फिर उसके बाद इस शो के दौरान ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

साल 2016 में फिल्ममेकर दिलीप मेहता द्वारा सनी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी बनायीं गयी थी। जिसका प्रसारण साल 2018 में zee 5 पर ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ के नाम से हुआ था। इसवेब सीरीज में सनी के परिवार और उन्होंने किस तरह से अपनी जिंदगी के फैसले लिए और कैसे वो एडल्ट फिल्मों की तरफ गई, ये दिखाया गया था। सनी ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी। इसके बाद इन्होने  ‘शूटआउट एट वडाला’ , जिस्म 2 , एक पहेली लीला , वन नाइट स्टैंड, रागिनी एमएमएस 2 और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मो में भी काम किया था। इसके अलावा इन्होने रिएलिटी शो ‘स्पलिट्सविला’ को भी होस्ट किया था।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

महाराष्ट्र स्टील फैक्ट्री में अजीबोगरीब दुर्घटना में 1 की मौत, 5 घायल

Live Bharat Times

फिल्म आरआरआर के हाथ लगी एक और कामयाबी, मिला बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड

Admin

अडानी समूह हरित ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 1-1.5 बिलियन अमरीकी डालर जुटाएगा

Live Bharat Times

Leave a Comment