Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले सूर्या 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में शामिल

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस काफी दिलचस्प नजर आ रही है। आईपीएल के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव सीजन के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए, सूर्यकुमार पहले 5 मैचों में बुरी तरह नाकाम रहे। लेकिन अब उनका प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है।

हालाकी बोलिंग में गुजरात टीम में शामिल राशिद खान को पर्पल कैप मिली। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो राशिद खान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं। 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अब अफगान के इस गेंदबाज के सिर सजा रहा है।

सूर्या ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तक खेले 12 मैचों में इस बल्लेबाज ने 43.55 की औसत और 190.83 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसिस और यशवी जायसवाल के बाद सूर्य कुमार यादव आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार की एंट्री ने विराट कोहली को टॉप-5 की लिस्ट से बाहर कर दिया है।

मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 218 रन का टारगेट दिया था।  गुजरात की टीम सीमित ओवरों में 191 रन ही बना सकी। मुंबई ने इस मैच को 27 रनों से जीत लिया है और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। सबसे पहले बात अगर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की करें तो सूर्यकुमार यादव के सीजन 16 की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

स्वीडिश टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन दुनियाभर में 8 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी

Live Bharat Times

पीएम मोदी ने देशवासियों को पारंपरिक नव वर्ष की बधाई दी, ‘सुख और समृद्धि’ की कामना की

Live Bharat Times

मध्य प्रदेश के दिव्यांग जन अपनी मांगों को लेकर निकाल रहे हैं दिव्यांग मार्च

Live Bharat Times

Leave a Comment