
Advertisement
गर्मी के मौसम में आप जब भी बाहर निकले तो चेहरे पर इसको लगाकर निकले इससे आपका चेहरा संगवान से बच जाएगा साथी जैसे चेहरे पर नहीं पड़ेंगे साथ ही यह स्क्रीन को ठंडा रखता है जिससे चेहरे पर पिंपल्स नहीं निकलते हैं।
गर्मी के मौसम में एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर निखार आता है साथी स्किन टाइट होती है इससे कॉलेजन का उत्पादन बढ़ता है जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है इसको लगाने से कील मुंहासे और दाग धब्बे से निजात मिल जाएगा।
एलोवेरा के हाइड्रस गुण चेहरे पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं इससे आपकी कोई चमक वापस मिल जाती है इससे एंटी एजिंग उन चेहरे को झुर्रियां और फाइनलाइन से बचाने का काम करता है तो इस लिहाज से एलोवेरा जेल बहुत लाभकारी है स्किन के लिए।
जब आपको अंत में इसके पोषक तत्वों के बारे में बता देते हैं एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड, कॉलिंग b1, B2, B3 और 20 सीट पाया जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन B12 भी होता है और करीब 20 प्रकार के मंडल दिन में कैल्शियम मैग्नीशियम जिंक क्रोमियम सेलेनियम सोडियम आयरन पोटेशियम कॉपर और नंदिनी शामिल है।