Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

श्रद्धा कपूर का नया शॉर्ट हेयरकट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना

श्रद्धा कपूर को हाल ही में बांद्रा स्थित एक स्टूडियो के बाहर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस का बिल्कुल नया लुक देखने को मिला। जिसे फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में श्रद्धा येलो टॉप-ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स से स्टाइल किया था। लेकिन कपड़ों से ज्यादा श्रद्धा के हेयरकट ने फैंस का ध्यान खींचा। वीडियो में श्रद्धा ने अपने नए हेयरकट से फैंस को इंप्रेस किया है। इस दौरान श्रद्धा पैपराजी के साथ मराठी भाषा में काफी प्यार भरी बातचीत करती नजर आईं। एक फोटोग्राफर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘नाइस हेयरकट मैम’। जिसके लिए उन्होंने मीडियाकर्मी का शुक्रिया भी अदा किया। श्रद्धा कपूर को आखिरी बार इस साल लव रंजन की तू जुठी में मक्कार में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था। यह रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी थे। अब श्रद्धा जल्द ही राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री-2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा श्रद्धा जल्द ही नागिन, चालबाज इन लंदन और आर माधवन के साथ चंदा मामा दूर के और सूरज पंचोली के साथ धड़कन 2 में नजर आएंगी।

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

ब्लड प्रेसर को कंट्रोल में रखता हे अंजीर। चाहे कैसे भी खाओ।

Live Bharat Times

डेंगू और कोरोना के ये लक्षण एक जैसे, जानिए आप दोनों से कैसे बच सकते हैं

Live Bharat Times

श्रीराम राघवन की फिल्म ‘Merry Chrishtmas’ में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ, अगले साल इस दिन होगी रिलीज़

Live Bharat Times

Leave a Comment