Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

ना जा: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की ‘ना जा’ का गाना आउट, डांस करने को मजबूर हो जाएंगे

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी का नया गाना ‘ना जा’ आउट हो गया है। यह गाना पंजाबी सॉन्ग ना जा का रीमिक्स वर्जन है। इसमें अक्षय और कटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है.

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का नया गाना ना जा रिलीज हो गया है। यह गाना पंजाबी गाने ना जा का रीमिक्स वर्जन है जिसे पाव धैरा ने गाया था। इस रीमिक्स वर्जन को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और इसे धारा ने गाया है।

3 मिनट के इस गाने की शुरुआत रोहित शेट्टी के स्टाइल हेलिकॉप्टर, कैरिज और बड़े बैकड्रॉप डांसर्स से होती है। अक्षय और कैटरीना दोनों ही ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं और साथ में काफी क्लासी लग रहे हैं।

इस गाने में पुराने गाने की तरह ही जीवंतता है। अभी इसका हिंदी में अनुवाद किया है। इस रीमिक्स वर्जन को पाव धरिया ने निकिता के साथ गाया है। वैसे ये गाना इस फेस्टिव सीजन का चार्ट बस्टर सॉन्ग होने वाला है. अक्षय के मुताबिक यह गाना इस साल बड़ा पार्टी एंथम होने वाला है.

इस गाने को शेयर करते हुए पाव धारिया ने लिखा, मेरे गाने पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ डांस कर रहे हैं. मुझे विश्वास भी नहीं हो रहा है कि यह सच है।

आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म ऐला रे ऐला और मेरे यारा के रिलीज हुए दोनों गानों को भी खूब पसंद किया जा चुका है.

यहां वीडियो देखें यहां वीडियो देखें

इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
सूर्यवंशी दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले यह फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई। इसके बाद कहा जा रहा था कि फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कोविड की दूसरी लहर के चलते फिल्म को टाल दिया गया। अब फाइनल फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही फिल्म
रोहित शेट्टी इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ग्लोबली 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। घरेलू फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है और कहा जा रहा है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

फिल्म की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है और अगर कलेक्शन इसी तरह चलता रहा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो है..

Related posts

बिग बॉस 15: रितेश के गलत व्यव्हार के चलते सलमान ने राखी से कही ये बड़ी बात

Live Bharat Times

शादी के बाद कैटरीना कैफ ने ससुराल वालों के लिए बनाया हलवा, ये है विक्की कौशल का रिएक्शन

Live Bharat Times

क्या अब खत्म होगा केबीसी सीजन 14? बिग बी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, देखिए उन्होंने क्या कहा

Admin

Leave a Comment