Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
भारतराज्य

सर्व शोषित समाज संघ के पंजाब राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष बने लखवीर सिंह बाड़ाला!

 

आज सर्व शोषित समाज संघ की एसडब्ल्यूसी की बैठक में  इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में हुई कि लखवीर सिंह बाड़ाला जी को सर्व शोषित समाज संघ की पंजाब प्रदेश इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए, यह सवाल मीडिया में लंबे समय से चर्चा में है . समाज संघ के आलाकमान से पूछा जा रहा था, जिसे आज रोक दिया गया, इसकी घोषणा स्वयं सुपर एम नेत्र सिंह नाभा जी और संस्थापक सदस्य और कार्यकारी निदेशक सचिन कुमार चट्टाला जी ने की । संघ के 6 पहले से ही राज्य के समन्वयक का कार्यभार संभाल रहे हैं और पंजाब में सर्व शोषित समाज संघ के समाज की जन सेवा के काम को गति देने के लिए बाकी ने फैसला किया है कि पंजाब के स्थायी अध्यक्ष के नाम तक दिया हुआ है। चुनाव न होने तक लखवीर सिंह बाड़ाला जी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, अब लखवीर सिंह बाड़ाला जी दोनों पदों पर रहेंगे। लखवीर सिंह बाड़ाला-मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं आलाकमान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे भी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है, मैं इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पंजाब में सर्व शोषित समाज संघ के जन सेवा के अभियान को तेज करने की कोशिश करूंगा। आने वाले समय में समाज संघ को जनसेवा करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी !

Related posts

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटीं सरिता मोर, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव से खफा हैं आजम खान! जानिए क्या है वजह

Live Bharat Times

आईआईटी गांधीनगर में रजत मूना को बनाया गया नया डायरेक्टर ….

Live Bharat Times

1 comment

Leave a Comment