Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

एक्ट्रेस रेखा ने की थी छोटे सिरे शुरुआत, अब हैं इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन

बॉलीवुड अदाकारा
रेखा के आज भी लाखों चाहने वाले हैं. 67 वर्ष की आयु में भी रेखा खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अदाकाराेस को भिड़न्त दे सकती हैं. रेखा ना सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो रेखा का नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ चुका है. लेकिन अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम बोलानी आज भी लोगों की जुबां पर रहती है. कहा जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ को प्यार करती हैं. लेकिन दोनों एक ना हो सके. शायद यही वजह है कि 67 वर्ष की आयु में भी वे कुंवारी हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह ख़्याल आता है कि उनकी करोड़ों की संपत्ति का वारिस कौन होगा.
रेखा ने अपनी जिंदगी में बहुत सम्पत्ति और शौहरत कमाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा के पास 400 करोड़ की संपत्ति है. लेकिन ना तो उनका कोई जीवनसाथी है और ना ही कोई संतान. ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि उनकी संपत्ति पर किसका अधिकार होगा. समाचारों की मानें तो रेखा के बाद उनकी पूरी प्रॉपर्टी उनकी सेक्दर्री फरजाना को दी जाएगी.
बता दें कि फरजाना पिछले 32 वर्षों से रेखा के साथ हैं. वे रेखा के हर सुख-दुख में रेखा के साथ उनकी परछाईं बनकर खड़ी रहती हैं. रेखा अपनी सेक्दर्री के बहुत करीब हैं. इतना ही नहीं, रेखा उन्हें अपने बेटे की तरह मानती हैं. यही वजह है कि रेखा अपनी संपत्ति का वारिस अपनी सेक्दर्री फरजाना को बना सकती हैं.

Related posts

टीकू वेड्स शेरू : कंगना रनौत ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक, नवाजुद्दीन के साथ नजर आईं अवनीत कौर

Live Bharat Times

बहन की सगाई में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

Live Bharat Times

ग्रेसी सिंह : आमिर खान की हेरोइन से लेकर सन्यासिन बनने तक की पूरी कहानी

Live Bharat Times

Leave a Comment