Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

आगरा में दो दिन आधे शहर में ठप रहेगी जलापूर्ति : बायोग्राफी बाजार में 17 व 18 अप्रैल को पाइप लाइन की मरम्मत का काम होगा.

 

आगरा में अगले दो दिन तक आधे शहर में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी. भीषण गर्मी में पानी के लिए हंगामा हो सकता है. पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, इसलिए आज ही दो दिन का इंतजाम कर लें। जीवन मंडी मार्ग पर 1200 एमएम व्यास पाइप लाइन के मरम्मत कार्य के चलते दर्जनों कॉलोनियों में जलापूर्ति बंद रहेगी.
बता दें कि जीवन मंडी मार्ग के बीच में काली माता मंदिर के सामने पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसलिए शहर के आधे हिस्से में दो दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. मरम्मत का काम 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक पूरा किया जाएगा. इस दौरान लाखों लोगों को जल संकट से जूझना पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से आज ही दो दिन पानी जमा करने की अपील की है.
इन इलाकों में होगी जलापूर्ति

कोतवाली जिला पंचायत, रकाबगंज जिला पंचायत, चिपिटोला ओएचटी, काला महल, हबी बहादुर खान, गड़ी वाली बस्ती, भैरों बाजार, घाटी आजम खान, खटीकपाड़ा, फुल्टी बाजार, मंटोला, ढोलीखर, धूलिया गंज, मोती कटरा, पन्नी गली, राजामंडी, नूरी। दरवाजा, गढ़ा पाड़ा, जीवनी मंडी, कटरा मदारी खां, महादेव गली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.

Related posts

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने लेखपाल की भर्ती के लिए युवाओं को दी बड़ी राहत, अब इस सर्टिफिकेट की नहीं होगी जरूरत

Live Bharat Times

पीएम मोदी ने लोगों से ‘रिकॉर्ड संख्या में मतदान’ करने की अपील की

Admin

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर! नितिन गडकरी ने दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया

Live Bharat Times

Leave a Comment