
आगरा में अगले दो दिन तक आधे शहर में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी. भीषण गर्मी में पानी के लिए हंगामा हो सकता है. पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, इसलिए आज ही दो दिन का इंतजाम कर लें। जीवन मंडी मार्ग पर 1200 एमएम व्यास पाइप लाइन के मरम्मत कार्य के चलते दर्जनों कॉलोनियों में जलापूर्ति बंद रहेगी.
बता दें कि जीवन मंडी मार्ग के बीच में काली माता मंदिर के सामने पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसलिए शहर के आधे हिस्से में दो दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. मरम्मत का काम 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक पूरा किया जाएगा. इस दौरान लाखों लोगों को जल संकट से जूझना पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से आज ही दो दिन पानी जमा करने की अपील की है.
इन इलाकों में होगी जलापूर्ति
कोतवाली जिला पंचायत, रकाबगंज जिला पंचायत, चिपिटोला ओएचटी, काला महल, हबी बहादुर खान, गड़ी वाली बस्ती, भैरों बाजार, घाटी आजम खान, खटीकपाड़ा, फुल्टी बाजार, मंटोला, ढोलीखर, धूलिया गंज, मोती कटरा, पन्नी गली, राजामंडी, नूरी। दरवाजा, गढ़ा पाड़ा, जीवनी मंडी, कटरा मदारी खां, महादेव गली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
