Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherराज्य

मंत्री का 12 घंटे तक स्वागत : तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल आज आ रहे हैं प्रयागराज, 25 जगहों पर ही होगा स्वागत

योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल आज गुरुवार को प्रयागराज आ रहे हैं। प्रयागराज में आज पूरे दिन मंत्री का स्वागत किया जाएगा। लगातार 12 घंटे में जनपद के 25 स्थानों पर उनका स्वागत समारोह किया जाएगा। मंत्री बनने के बाद वह पहली बार प्रयागराज आ रहे हैं।

आशीष को पहली बार योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। उनके आगमन के पहले सूचना विभाग की ओर से बकायदा स्वागत समारोह का प्रोटोकाल जारी किया गया है, जिसमें यह लिखा है कि मंत्री का स्वागत कितने बजे और कहां पर होगा। इतना ही नहीं मंत्री के स्वागत समारोह के लिए जो प्रोटोकाल जारी किया गया है उस पर उपर लिखा है ‘महत्वपूर्ण कार्यक्रम’। बता दें कि आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं।

आधा दर्जन से ज्यादा विकासखंड क्षेत्रों में स्वागत समरोह

सूचना विभाग की ओर से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक, 12 मई को मंत्री आशीष पटेल सुबह 7:30 बजे लखनऊ से कार द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। सुबह करीब 9 बजे वह प्रयागराज सीमा में प्रवेश करेंगे और पहला स्वागत उनका लालगोपालगंज में होगा और नवाबगंज में वह संबोधित भी करेंगे। इसी क्रम में वह मलाक हरहर, शिवगढ़, सोरांव, सधनगंज, कलंदरपुर, सिकंदरा, बहरिया, अतनपुर, ढोकरी फूलपुर, सराय हरीरराम प्रतापपुर, उग्रसेनपुर, प्रतापपुर, मुहीउद्दीनपुर, सिरसा हंडिया, धौरहरा, दमगढ़ा, बलीपुर, सहसों टोल प्लाजा, शाहूजी महराज की प्रतिमा पर सहसाें, रहिमापुर, नारायण पैलेस अंदावा आएंगे। शाम छह बजे शहर में प्रवेश करेंगे और अलाेपीबाग में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद, हाईकोर्ट के सामने भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे फिर शाम सात बजे तक सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

Related posts

कू येलो टिक के लिए कौन कर सकता है आवेदन, जानिए क्या है वेरिफिकेशन का तरीका

Live Bharat Times

‘जबरन निकाले गए तो प्रधानमंत्री के दरवाजे पर मनाएंगे दिवाली’, किसान नेता चधुनी का सरकार को अल्टीमेटम

Live Bharat Times

आगरा… हीटस्ट्रोक से मिली राहत, अब उमस परेशान कर रही है: आने वाले दिनों में फिर 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, पसीने से भीगे हो जाएंगे आप

Live Bharat Times

Leave a Comment