Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

कोसी के 4 सरकारी शौचालय 5 सेकेंड में ढके: मानसून की पहली बारिश के बाद ही उफान पर कोसी नदी, कई जगह हो रहा कटाव

सुपौल में इस बार फिर से मानसून के शुरुआती दौर में कोसी नदी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जबकि नदी में पानी का बहाव बढ़ने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को कोसी नदी में चार शौचालय गिर गए। कटाव से सरकारी शौचालय 5 सेकेंड में नदी में गिर गया। इधर, कोसी ने अभी कई गांवों और घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। करीब 20 दिनों से नदी में पानी बढ़ रहा है और घटना जारी है। वहीं, मानसूनी बारिश के बाद नदी उफान पर आ गई है। इससे लोग कोसी के बीच दहशत में जीने लगे हैं। इधर, नदी का कटाव भी तेज हो गया है।
कोसी नदी में बाढ़ का पानी फिर से कोसी के बीच के दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में लेने लगा है. नदी अब तक चार दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले चुकी है। अभी जिले के किशनपार प्रखंड के बेला गोठ वार्ड क्रमांक 09 में कोसी नदी का तांडव शुरू हो रहा है. यहां जून की शुरुआत में हुए कटाव से 10 परिवार, 41 घर कट चुके हैं। इनके अलावा भी कई लोग ऐसे हैं जिनका घर नदी के किनारे है। वह कभी भी नदी में उतर सकता है।

वहीं स्थानीय कटाव पीड़ितों का आरोप है कि एक माह से नदी का कटाव जारी है और प्रशासन को सूचना देकर बस अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है. कटाव रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। लोग अपने एक घर को अपने सिस्टम से निकाल कर कहीं और ले जा रहे हैं। लगातार हो रहे कटाव से लोग खासे परेशान हैं। इस गांव में जिसका घर नहीं काटा है, वह भी अपने घर को तोड़कर निकाल रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके.

Related posts

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर की खाद फैक्ट्री का टावर कुतुबमीनार से दोगुना ऊंचा, जानिए क्या है खासियत

Live Bharat Times

लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा: तालाब में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से दस लोगों की मौत

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश में रावण दहन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 लोगों की मौत

Live Bharat Times

Leave a Comment