Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

रणवीर ने ‘कॉफी विथ करण’ सीजन 7 में अपनी सुहागरात से जुड़ी कुछ बात की, आईए जानते है पूरी खबर।

कॉफी विद करण का सीजन 7 आ चुका है। इस बार के सीजन में पहले गेस्ट बनकर आ रहे है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट। करण के इस शो में इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बात करते है। शो में आए कई सेलेब्स अपनी लाइफ के कई किस्सो का खुलासा करते है। इस बार का सीजन काफी ट्रिकी और दिलचस्प होने वाला है, क्युकी ये  KWK का सीजन 7 है।

दरअसल जब रणवीर सिंह करण के इस शो में पहुंचे तो करण ने रैपिड फायर राउंड गेम से रणवीर से उनके सुहागरात पर कुछ सवाल पूछा।

रणवीर ने कहा सुहागरात के दिन मैं काफी एनर्जेटिक था। मैं काफी टर्न ऑन था । और तो और मैने सेक्सी प्लेलिस्ट भी है, जिसमे सूफी से लेकर  क्लासिकल म्यूजिक है। रणवीर सिंह ने कुछ गाने गा कर भी सुनाया, जिसे सुनकर आलिया और करण अपनी हसी नही रोक पाए।

जब आलिया भट्ट से ये सवाल किया गया तब आलिया का कहना था सुहागरात में फर्स्ट नाइट जैसा कुछ नही होता। आप इतने थके हुए होते हो की आपको नींद के अलावा और कुछ नही सूझता। और तो और मैं अपनी शादी में फोटो क्लिक करवाने का इंतजार कर रही थी क्युकी सनसेट था और पंडित जी मंत्रो में टाइम ले रहे थे।

करण का सीजन 6 काफी सक्सेसफुल रहा, करण का कहना है ये सीजन रेटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़े। क्युकी सीजन के पहले गेस्ट मेरे  पसंदीदा गेस्ट है। इस सीजन में आपको भर भर के पंचलाइन और रोस्टिंग देखने को मिलेगा।  जिसे फैंस खूब पसंद करेंगे।

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

रणबीर कपूर से शादी करने से पहले आलिया भट्ट ने कहा था कि वह कई बच्चों की मां बनना चाहती हैं, उन्होंने नामों के बारे में भी सोचा…

Live Bharat Times

इस दिन रिलीज होगा जॉन अब्राहम का ‘सत्यमेव जयते 2’, पोस्टर में दिखा धांसू अंदाज

Live Bharat Times

जिया खान के साथ मारपीट करके गालियां देते थे सूरज पंचोली

Live Bharat Times

Leave a Comment