
बीते दिन 6 जुलाई 2022 को गैस के दामों में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। ऐसे में हर राज्य में इसके दाम बढ़ चुके है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053, तो वही लेह में गैस के सबसे ज्यादा दाम बढ़े लेह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1299 का है। ऐसे में बीते पांच साल में रसोई गैस के दामों में काफी तेजी से कीमतों में उछाल आया है।
वही बात करे दो साल पहले गैस के दाम दिल्ली में 594, मुंबई में 594 कोलकाता में 620, चेन्नई में 610 दाम थे। ये सभी बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर के दाम थे। बीते दो सालो में गैस के दाम दुगने हो गए।
और दिल्ली में गैस 594 से बढ़कर 1050 रुपए हो गए। आईए जानते विभिन्न राज्यों में गैस के दाम।
इंदौर में 1081
कोलकाता में 1080
रांची में 1110
शिमला में 1097
उदयपुर में 1084
लखनऊ में 1090
अंडमान में 1129
कन्याकुमारी में 1127
पटना में 1142
श्रीनगर में 1149
चंडीगढ़ में 1162
भोपाल में 1058
दिल्ली में 1056
बेंगलुरु में 1059
स्रोत – IOS
बता दे सरकार ने अब सभी राज्यों में गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी है। जिस कारण उपभोक्ता को बिना सब्सिडी वाले गैस खरीदने पड़ रहे है। सब्सिडी का लाभ उज्जवला योजना वाले लाभार्थी को ही मिल रहा है।
