
सावन का महीना आज से शुरू हो गया है और इसी के साथ भक्तो की काँवण यात्रा भी आज से शुरू हो जाएगी। यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डीजीपी मुख्यालय की और से सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया की तीन प्रमुख मार्गो पर हेलीकाप्टर से सुरक्षा व्यवस्था का सर्वे किया जाएगा। ये मार्ग होंगे हरिद्वार से मेरठ, गोरखपुर से अयोध्या और प्रयागराज से वाराणसी। पीएसी की 150 से अधिक कम्पनिया को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की मांग की गयी है। 11 कंपनी फ़ोर्स उपलब्ध भी करा दी गयी है जिसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। वहीँ कांवड़ियों के भेष में कोई अराजक तत्व शामिल ना हो इस पर भी निगाह रखी जाएगी।प्रशाशन की पूरी कोशिश है की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ न हो और यात्रा बिना किसी व्यवधान और हिंसक गतिविधि के सुगमतापूर्वक संपन्न हो।
