Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

ऋतिक रोशन ने महाकाल भक्तों को किया नाराज, पुजारियों ने कुछ इस तरह की मांग

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर किसी न किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते नजर आते हैं. जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन लंबे समय से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato से जुड़े हुए हैं. ऋतिक और फूड कंपनी ने पहले ही बहुत सारे क्रिएटिव विज्ञापन बनाए हैं. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन इस बार उनका नया विज्ञापन एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

बॉलीवुड पर लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में ऋतिक रोशन का नया विज्ञापन विवादों का हिस्सा बन गया है. Zomato कंपनी के नए विज्ञापन में ऋतिक देश के अलग-अलग शहरों में नजर आ रहे हैं. वह सेना की वर्दी में सुरक्षा बलों की वैन में बैठे हैं. अचानक वैन का दरवाजा पटकता है, तभी सभी सिपाही वहां बंदूकें दिखाते हैं. दरवाजा खुलता है और एक युवक पैक्ड फूड के साथ आता है. सैनिक पूछते हैं ऑर्डर किसने दिया, ऋतिक कहते हैं मैं, उज्जैन में था तो महाकाल मंदिर से थाली मगंवा लिया.

इसका महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कड़ा विरोध किया है. उनका कहना है कि महाकाल मंदिर कोई थाली नहीं देता है. विज्ञापन को लेकर जोमैटो और ऋतिक रोशन को माफी मांगने के लिए कहा गया है.

Related posts

प्रत्येक रूप पोषक तत्वों से भरपूर है नारियल के फायदे

Live Bharat Times

राजस्थान में पहली बार एक शहर से दूसरे शहर शहर में हुए ऑर्गन ट्रांसपोर्ट*

Live Bharat Times

महिला ने मरे हुए पति का डेढ़ करोड़ का बीमा करवा कर क्लेम उठा लिया!

Live Bharat Times

Leave a Comment