Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

रास्ते के विवाद में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नागौर पुलिस ने मेड़ता सिटी के गांव लिलिया में रास्ते के विवाद में बुजुर्ग की लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट कर हत्या करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले हत्या के आरोप में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। छठे आरोपी को मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बुधवार को जसनगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मेड़ता सिटी थाना इलाके लिलिया गांव के महेंद्र बांता पुत्र अमरराम ने 26 जून को पुलिस को एक शिकायत दी थी। अपनी रिपोर्ट में महेंद्र ने बताया था कि उक्त दिन सुबह बारिश के कारण उसके घर के सामने पानी भर गया था। घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से पानी भरा होने के कारण करंट आ रहा था। ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए उसने जमीन खोदकर पानी की निकलने के लिए रास्ता बना दिया था। दोपहर में तेजाराम उसकी पत्नी कमलाई, बेटा जितेन्द् और उनके साथ करीब चार-पांच लोग बोलेरो गाड़ी से आए। सभी ने उनके पास पहले से मौत कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी से अमरराम (महेंद्र के पिता) पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी रामू नरावत उर्फ रामू सांसी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पांच आरोपी पहले से जेल में बंद हैं।

Related posts

वैज्ञानिकों ने बर्फ में दबे 48,500 साल पुराने ‘जॉम्बी वायरस’ को जिंदा किया

Live Bharat Times

यूपी: भूपेंद्र चौधरी के UP BJP Chief बनने से बदलेंगे समीकरण,

Live Bharat Times

घर में कभी भी जाले ना होने दें, सुख समृद्धि के लिए इन वास्तु टिप्स पर जरूर ध्यान दें

Live Bharat Times

Leave a Comment