Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर शुरू हुई वाहनों की आवाजाही

उत्तरकाशी उत्तराखंड।उत्तराखंड के उत्तर काशी में अब मौसम साफ बना हुआ है। बीते तीन दिन से लगभग सभी इलाकों में चटख धूप खिली है। जिसके चलते उमस फिर से बढ़ने लगी है। हालांकि रात के समय पर अब हल्की ठंड का एहसास भी होने लगा है। उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यमुनोत्री हाइवे धरासू बैंड के पास आज सुबह छत्तीस घंटे बाद खुला। वहीं, गंगोत्री हाईवे गुरुवार को खोल दिया गया था। लेकिन रात के समय फिर से मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे बीआरओ (BRO) की टीम ने आज सुबह फिर खोला। इससे पहले भी धरासू बैंड के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों हाईवे बंद हो गए थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोनों हाईवे पर अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मलबा हटाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Related posts

एमपी-यूपी और राजस्थान के 7 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार, मई में 48 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

Live Bharat Times

बरेली :मौर्य के बयान के पीछे अखिलेश का हाथ: मौलाना शहाबुद्दीन

Admin

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शशि थरूर, ‘शाहरुख का मजाक उड़ाने वालों से हो रही नफरत’

Live Bharat Times

Leave a Comment