

साजिद खान के बिग बॉस 16 में जाने पर अब उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जमकर भड़ास निकाली है। इस मामले पर चैनल और मेकर्स को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। सोना महापात्रा भी सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोपी को शो में लेने पर नाराजगी भरे पोस्ट कर रही हैं। उर्फी ने भी सारे पुराने मामलों का जिक्र करते हुए साजिद का सपोर्ट करने वालों पर भड़ास निकाली है। बता दें कि प्रीमियर वाले एपिसोड में साजिद के सपोर्ट में शहनाज गिल का वीडियो दिखाया गया था। कश्मीरा शाह भी उनका सपोर्ट कर चुकी हैं।
उर्फी जावेद खुल के भडास निकलती है। इस बार वह साजिद खान के बारे में बोल रही है अपने सोशल मीडिया हैंडल पर। उनका कहना है की क्यों साजिद खान को लोग स्पोर्ट कर रहे है। इस मामले पर चैनल और मेकर्स को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
