Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोहम्मद पुर ऊदा की मासिक संकुल शिक्षक बैठक प्रा० वि० कोल्हार में आयोजित की गई

सहसवान: मोहम्मद पुर ऊदा की मासिक संकुल शिक्षक बैठक प्रा० वि० कोल्हार में आयोजित की गई

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान : न्याय पंचायत मोहम्मद पुर ऊदा की मासिक संकुल शिक्षक बैठक प्रा० वि० कोल्हार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षाअधिकारी विनोद कुमार ने करते हुए उन्होंने सभी शिक्षकों से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया। विद्यालयों को निष्ठा से पूर्णतया सृजन करने की आवश्यकता बताई एवं गतिविधियों द्वारा शिक्षण करने पर बल दिया।बैठक को संकुल शिक्षक राजेन्द्र गुलाटी, ए०आर०पी० जमील अहमद, ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में शवा रहमान, सुखदा आर्य, अभिषेक वर्मा, रोहिताश कुमार, कुलदीप कुमार, अविनेश कुमार, लोकेन्द्र पाल सिंह, शाहिदा महतो, कनक कुमार, आदि शिक्षकों ने भी रोचक पाठ योजना प्रस्तुत की। बैठक में सुभाष मुखर्जी, शोयव अहमद खान विशेष अतिथि शिक्षक रहे। बैठक में शसना, स्वर्ण सिंह, सत्य पाल सिंह, नीलम माहेश्वरी,अब्दुल हक, दामोदर सिंह, तनुज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
शिक्षक राजेन्द्र गुलाटी, ए०आर०पी० जमील अहमद, ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में शवा रहमान, सुखदा आर्य, अभिषेक वर्मा, रोहिताश कुमार, कुलदीप कुमार, अविनेश कुमार, लोकेन्द्र पाल सिंह, शाहिदा महतो, कनक कुमार, आदि शिक्षकों ने भी रोचक पाठ योजना प्रस्तुत की। बैठक में सुभाष मुखर्जी, शोयव अहमद खान विशेष अतिथि शिक्षक रहे। बैठक में शसना, स्वर्ण सिंह, सत्य पाल सिंह, नीलम माहेश्वरी,अब्दुल हक, दामोदर सिंह, तनुज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी चुनाव: यूपी और उत्तराखंड चुनाव का आज हो सकता है ऐलान, दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Live Bharat Times

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Live Bharat Times

भारतीय बाजार मे टाटा मोटर्स अपनी नई Suv Blackbird लान्च करेगी

Live Bharat Times

Leave a Comment