Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उदयपुर में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन, 5 से 7 दिसम्बर तक होगी मीटिंग

भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की एजेंडा (शेरपा) मीटिंग 5 से 7 दिसम्बर तक लेकसिटी में होगी। जिसमें 20 देशों के राजनयिक और अधिकारी शामिल होंगे। केन्द्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने सिटी पैलेस के दरबार हॉल में मीटिंग रखने का निर्णय किया है। इनमें शामिल होने वाले वीआईपीज के लिए 4 होटलों के करीब 200 कमरे भी बुक करा लिए गए हैं। इनमें जग मंदिर पैलेस, फतह प्रकाश, जग मंदिर और लीला पैलेस बुक करा दिए हैं। मेहमनों के मनोरंजन के लिए भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है।

साथ राज्य सरकार ने भी जिला प्रशासन को इस सम्मेलन के सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर हाल ही मुख्य सचिव ने शहर की खस्ताहाल सड़कें सुधारने व शहर की सफाई व्यवस्था ध्यान देने के निर्देश दिए थे।
इन देशों के राजनयिक होंगे शामिल
जी-20 समूह में 20 देश हैं। जिनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाड़ा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिणी अफ्रिका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई और भारत देश शामिल हैं। साल 1999 के बाद पहली बार भारत को इसकी अध्यक्षता मिली है। इस मीटिंग से भारत के एंटरप्रेन्योर्स को विदेश में निवेश करने के लिए एजेंडा प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

Related posts

कांग्रेस के पूर्व सीएम भाजपा में हुए शामिल, जानें इनका नाम

Live Bharat Times

रोजाना सुबह खाली पेट खाएं एक आंवला, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

Live Bharat Times

जयपुर – नये बीजेपी अध्यक्ष ने मंत्रोचारण के साथ सम्भाला पदभार

Admin

Leave a Comment