Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस ने साजिद, टीना, शालीन, प्रियंका और स्टैन को दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन में हर कंटेस्टेंट्स छाया हुआ है। लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसा भी होने जा रहा है, जो बिग बॉस के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। बिग बॉस खुद एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं, जिसकी वजह से शालीन भनोट, साजिद खान, टीना दत्ता और एमसी स्टैन सहित कई सदस्यों के होश उड़ने वाले हैं। आइये आपको दिखाते हैं शो का नया प्रोमो।

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस एक ऐसा बड़ा फैसला लेते हैं, जिस वजह से शालीन कैमरे का सामने आकर गिड़गिड़ाने लगते हैं। टीना दत्ता का मुंह खुला का खुला रह जाता है। एमसी स्टैन सहित अन्य सदस्य भी शॉक्ड हो जाते हैं।

 

 

दरअसल, बिग बॉस में सिगरेट पीने की तो अनुमति है। इसके लिए एक स्मोकिंग रूम भी बनाया गया है। कोई भी कंटेस्टेंट खुलेआम सिगरेट नहीं पी सकता है। लेकिन इस सीजन में कंटेस्टेंट्स खुलेआम धुएं का छल्ला बनाते दिखाई दे रहे हैं। साजिद खान तो कमरे के अंदर जाकर सिगरेट पीते ही नहीं है। वो पास में ही पड़े सोफे पर पसर जाते हैं और सिगरेट पर सिगरेट पीते हैं। उनको ही देख-देखकर बाकी सबने भी खुले में सिगरेट पीना शुरू कर दिया है। इसके लिए बिग बॉस ने पहले भी कई बार टोका था। एक बार तो ये भी कह दिया था कि अब घर में सिगरेट नहीं आएगी!

बिग बॉस ने लिया सख्त फैसला
अब बिग बॉस ने एक सख्त फैसला लिया है। उन्होंने स्मोकिंग रूम को बंद कर दिया और उस पर लिखा है, ‘हम बेवकूफ हैं।’ प्रोमो में बिग बॉस कह रहे हैं, ‘आप जैसे हीरोज हों तो विलेन की जरुरत ही क्या है। मुबारक हो। बिग बॉस के इतिहास में आपकी मेहरबानी से आज हम इस शो को…।’ बिग बॉस के इतना कहने के बाद टीना दत्ता का मुंह खुला रह जाता है। फिर घर में दो लोग आते हैं और स्मोकिंग रूम को बंद कर देते हैं। इसके बाद बिग बॉस आगे कहते हैं, ‘आपको खुद पर गर्व महसूस हो रहा होगा, क्योंकि शर्म तो आपमें से किसी को भी नहीं आती है।’

घरवाले रह गए दंग
इस करतूत के बाद भी साजिद खान को ये कहते हुए सुना गया कि वो इसके लिए माफी नहीं मांगने वाले हैं। वहीं, शालीन कैमरे के सामने जाकर हमेशा की तरह फिर से गिड़गिड़ाकर माफी मांगते हैं। टीना भी कहती हैं कि बिग बॉस की हिस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ! आप इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।

Related posts

खाने के बाद सीने में जलन की समस्या का कारण जाने।

Admin

थायराइड प्रबंधन: थायराइड की समस्या का समाधान करते हैं ये 5 फूड्स, क्या कहते हैं डॉक्टर?

Live Bharat Times

अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान है तो इन देसी उपायों को अपनाएं

Live Bharat Times

Leave a Comment