Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Drishyam 2 Live: अजय देवगन स्टारर दृश्यम-2 आज हुई रिलीज, ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की उम्मीद

Drishyam 2 Release Live: अजय देवगन-तबू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम-2’ का जबरदस्त बज है. फिल्म 18 नवंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के लिए जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई है. हर किसी को ये जानने कि एक्साइटमेंट है कि इस बार विजय सलगांवकर किस तरह से पुलिस को गुमराह करेगा? क्या इस बार पुलिस को बॉडी मिल जाएगी? ‘दृश्यम-2’ का क्लाइमेक्स क्या होगा? यही जानने के लिए ऑडियंस काफी एक्साइटेड है.

ये एक्साइटमेंट ट्रेलर और टीजर को देखकर और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि टीजर के एंड में विजय सलगांवकर कैमरे के सामने कुबूलनामा करता नजर आ रहा है. बता दें कि फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के अलावा श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और रजत कपूर नजर आएंगे.

फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आउट
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने दृश्यम 2 का पहला रिव्यू जारी किया है. उमैर संधू ने हाल ही में ‘दृश्यम 2’ को सेंसर रूम में देखा था. उन्होंने इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है,” फर्स्ट रिव्यू . ‘दृश्यम 2’, ये एक स्मार्ट और इंप्रेसिव सस्पेंस ड्रामा फिल्म है. इसमें शॉकिंग क्लाइमेक्स और शानदार एक्टिंग फिल्म की यूएसपी है. अजय देवगन ने पूरा शो चुरा लिया है. फिल्म को पूरे 3.5 स्टार.”

जमकर हो रही एडवांस बुकिंग

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे तक फिल्म की करीब 77 हजार टिकट्स बिक चुकी थी. जो कि किसी भी फिल्म के लिए एक अच्छा आंकड़ा है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है. ओपनिंग डे यानी शुक्रवार के लिए करीब 38 हजार 485 लोगों ने टिकट बुक किए हैं. वहीं शनिवार और रविवार के लिए क्रमश: 22,879 और 15,741 टिकट बुक हुए हैं.

ट्रेंड्स को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि शनिवार और रविवार के लिए बुक हुए टिकट्स में और भी इजाफा होगा. ऐसे में ये भी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 12- 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसके अलावा रिलीज के बाद माउथ पब्लिसिटी भी फिल्म की कमाई पर प्रभाव डालेगी. ऐसे में शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार कमाई के लिहाज से और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा.

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली करेंगे रिकॉर्ड की बरसात, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Live Bharat Times

केंद्र ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए पंजाब सरकार की 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की मांग को खारिज कर दिया

Admin

चीन में एक दिन में सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, फिर से लगा लॉकडाउन.. सड़कों पर उतरे लोग

Admin

Leave a Comment