Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

वाराणसी में दौड़ेगी अब वन्दे मेट्रो ट्रैन,120 किलोमीटर दूर तक के शहरों को करेगी कवर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से अब जल्द ही वन्दे मेट्रो ट्रैन की शुरुआत होने वाली है। वन्दे भारत ट्रैन के सफलता को देखते हुए वन्दे मेट्रो ट्रैन की योजना बनायीं गयी है। आने वाले समय में छोटी दूरी की यात्रा के लिए वन्दे मेट्रो ट्रैन का संचालन किया जाएगा। जिस तरह डेमू और मेमू ट्रैन का संचालन होता है उसी तारा वन्दे मेट्रो का संचालन भी किया जाएगा। जैसे की  वाराणसी कैंट से पीडीडीयूनगर रेलवे स्टेशन, वाराणसी-प्रतापगढ़ और वाराणसी- प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बीच वंदे मेट्रो का संचालन किया जाएगा।वन्दे मेट्रो ट्रैन में एसी, स्लीपर के साथ ही साथ अनारक्षित बोगी भी होगी।इसके अलावा जल्द ही हाईड्रोजन ट्रेनें भी रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। आम बजट में इसके लिए भी प्रावधान है यह जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों के साथ साझा की है।  पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि बजट में इन ट्रेनों का प्रावधान किया गया है। यह ट्रेनें रेलमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।

रेल अधिकारियों के बताए अनुसार इस बार के रेलवे बजट में कई निर्णय लिए गए हैं। वंदे मेट्रो ट्रैन वन्दे भारत ट्रेन से छोटी होगी। इस मेट्रो ट्रैन का संचालन 50 से 120 किमी से कम दूरी वाले दो शहरों के बीच में होगा। जिसकी वजह से इसका फायदा रोजाना और दो शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को होगा। इस ट्रैन के चलने से लोग कम समय में अपने घर या कार्यालय आवाजाही कर सकेंगे।इसके साथ ही इस ट्रेन के चलने से यातायात की समस्या से भी निजात मिलेगी और लोगों का सफर भी सुरक्षित व सुहाना होगा।  रेल अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन नवीनतम तकनीक और सुविधाओं से लैस है, जो इसे दुनिया की सबसे उन्नत ट्रेनों में से एक बनाती है।माना जा रहा है कि यह ट्रेन पूरी तरह से वाईफाई और अन्य सुविधाओं से लैस होगी। नए डिजाइन के टॉयलेट भी होंगे। एडवांस ब्रेक सिस्टम से लेकर फायर सेंसर, जीपीएस, एलईडी स्क्रीन, सेफ्टी सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।

Related posts

कैटरीना कैफ ने मनाया अपना पहला करावाचौथ, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धूम

Live Bharat Times

वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने दिलजीत दोसांझ के गाने पर डांस किया

Live Bharat Times

गुजरात-भूपेन्द्र पटेल सरकार का 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट, सबसे बडा बजट

Live Bharat Times

Leave a Comment