Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
खेलब्रेकिंग न्यूज़

IND Vs AUS / अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में फिर बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया चल सकती है इंदौरवाली चाल

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से शुरू हो रहा है। इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया कुछ ज्यादा सतर्क हो गई है, अब टीम इंडिया इस चौथे टेस्ट मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। अब ऐसा लग रहा है कि यहां टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अहमदाबाद टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही टीम की कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से स्वदेश लौट आए हैं। ऐसे में उनकी वापसी अभी तय नहीं है। भारत में बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंदौर में जीत भी मिली थी।

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 5 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है।  बता दें कि स्टीव स्मिथ की कोशिश अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम को जीत दिलाने की होगी, ऐसे में स्कोर बराबर रहने पर टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव , जयदेव उनडकट

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लेबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वैपसन

Related posts

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेला: फैशन शो में दिखाई दी बनारस की संस्कृति की झलक

Admin

क्या डायबिटीज के मरीज कर सकते हैं रक्त दान? जानिए।

Admin

बिहार: बिहार में इन गंभीर बीमारियों की दवाएं मिलेगी मुफ्त! जानीए पुरी जानकारी

Admin

Leave a Comment