Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

KBC13: राजकुमार राव ने अनोखे अंदाज में की शाहरुख खान और सनी देओल की नकल, बिग बी देख के हैरान

 

राजकुमार राव और अमिताभ बच्चन
इस हफ्ते क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में राजकुमार राव और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म हम दो हमारी दो के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. शो में कृति और राज बिग बी के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं. शो में राजकुमार राव के टैलेंट से अमिताभ बच्चन चौंकने वाले हैं.

Advertisement

सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें राजकुमार राव बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल करते नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद दर्शक उनके साथ बिग बी की भी तारीफ करते हैं.

शाहरुख खान और सनी देओल की मिमिक्री
प्रोमो में कृति सेनन कहती हैं कि राज बहुत अच्छी मिमिक्री करते हैं। वैनिटी वैन में वे मुझे भी करते दिखा रहे थे। जिसके बाद राजकुमार मिमिक्री बाप रे कहते हैं। जिसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि करके दिखाओ सर।

राजकुमार कहते हैं सर मैं कोशिश करता हूं। मैं बचपन में शाहरुख सर की एक्टिंग किया करता था। उसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म देवदास का एक डायलॉग दिखाते हैं। उनका कहना है कि कंबत  सहने के लिए कौन पीता है। हम पीते हैं ताकि हम यहां बैठ सकें। देख सकते हैं आप बर्दाश्त कर सकते हैं राजकुमार की मिमिक्री देखकर बिग बी के साथ दर्शकों में बैठा हर कोई उनकी तारीफ करता है.

इसके बाद बिग बी कहते हैं कि सनी देओल की एक्टिंग से दिखाओ। इसके बाद राजकुमार राव सनी देओल की फिल्म गदर का डायलॉग बोलकर दिखाते हैं.

इस प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- राजकुमार राव का अनोखा अंदाज केबीसी के मंच पर उनकी अनोखी मिमिक्री से देखने को मिलेगा. इस पल को देखो। कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में।

फिल्म हम दो हमारे दो की बात करें तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जो 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कृति और राजकुमार के साथ परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Related posts

आलिया भट्ट की डिलीवरी डेट का हुआ खुलासा, बहन शाहीन के बर्थडे पर मां बन सकती हैं

Live Bharat Times

दबंग 4 प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करेंगे सलमान खान: अरबाज

Live Bharat Times

अमिताभ ने कहा मैं काम पर लौट आया हूं, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे

Live Bharat Times

Leave a Comment