Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

गोविंदा नाम मेरा : विक्की कौशल का देसी डांसर अंदाज, भूमि और कियारा का फर्स्ट लुक भी आया सामने

विक्की कौशल ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ और उसमें अपने किरदार के बारे में जानकारी दी है. पोस्टर में वह देसी डांसर के अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम गोविंदा वाघमारे है।

Advertisement

गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के तीनों अहम किरदारों  का खुलासा करते हुए बारी-बारी से फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने लाया गया है. विक्की के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

देसी डांसर के रोल में नजर आएंगी

आज यानी शुक्रवार की सुबह 10 बजे विक्की कौशल ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म और उसमें अपने किरदार की जानकारी दी है. पोस्टर में वह खड़े होकर देसी डांसर के अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम गोविंदा वाघमारे है। देखते ही देखते वह गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तेवर है झक्कास, डांस है लाइफ ऑन फर्स्ट क्लास? जिंदगी बिल्कुल गड़बड़ है.. मिलिए- गोविंदा नाम मेरा केवल 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में. अरे रुको, मेरे पार्टनर्स से मिलो अपराध! जुड़े रहें!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

देसी गर्ल के रोल में हैं भूमि पेडनेकर

इसके कुछ देर बाद ही विक्की ने भूमि पेडनेकर का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसमें भूमि साड़ी पहने देसी गर्ल के अंदाज में शर्माती नजर आ रही हैं. विक्की ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ”आपने उनके बारे में क्या कहा! कम बोलो तो अच्छा है… मेरी बेटर हाफ से मिलो.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

हॉट अवतार में है कियारा आडवाणी

इस पोस्टर के बाद उन्होंने कियारा आडवाणी का पोस्टर शेयर किया, जो इस फिल्म में तीसरा अहम किरदार निभा रही हैं। इस पोस्टर में कियारा देसी नजर आ रही हैं लेकिन उनका अंदाज बोल्ड है. वह पीले रंग की साड़ी में हॉट लुक दे रही हैं। इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा, ”उन्हें देखने के बाद अगर प्यार नहीं तो क्या होगा?” इसके साथ ही आंखों में लव इमोजी है। आगे लिखा कि गोविंदा की गर्लफ्रेंड से मिलो, बाकी जानने के लिए सिनेमा हॉल में मिलेंगे!

बता दें, इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी भी शशांक खेतान ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related posts

जॉनी डेप को 2,355 करोड़ रुपये की पेशकश?: एम्बर हर्ड के खिलाफ केस जीतने के बाद डिज्नी ने जैक स्पैरो की भूमिका की पेशकश की

Live Bharat Times

फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म होने के बाद उमराह करने मक्का पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हुआ वीडियो

Admin

प्रभास और दीपिका के प्रोजेक्ट में दुलकर सलमान करेंगे कैमियो

Live Bharat Times

Leave a Comment