Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

वास्तु टिप्स: अगर आपकी दुकान का मुख भी पूर्व दिशा में है तो इन उपायों से धन की वर्षा होगी

वास्तु के अनुसार यदि दुकानदार अपने दैनिक कार्यों में कुछ बदलाव लाता है और प्रतिदिन उसका पालन करता है, तो उसकी आय में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। दुकान में समृद्धि के लिए दुकान का वास्तु शास्त्र बिल्कुल सही होना चाहिए।

Advertisement

वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र में घर आदि के बारे में कई नियम आदि बताए गए हैं। अगर आप घर में वास्तु के नियमों के अनुसार काम करेंगे तो सकारात्मकता के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी आएंगी। इसके साथ ही वास्तु में कई ऐसे सिद्धांतों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर घर के साथ-साथ दुकान बनाई जाए तो जीवन में काफी तरक्की होती है। वास्तु शास्त्र में दुकान का मुख विशेष रूप से बताया गया है। वास्तु के अनुसार दुकान के मुख की दिशा तय करती है कि व्यापार में लाभ होगा या हानि।

दुकान किस तरफ है, इसका असर पूरे कारोबार पर पड़ता है। ऐसे में बता दें कि अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा में है तो आपको इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए।

घर, दुकान या किसी भी चीज का निर्माण करते समय वास्तु से जुड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी तरक्की मिलती है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र हमारे पौराणिक ग्रंथों में सबसे पुराने वैज्ञानिक विषयों में से एक है।

दुकान में अपनाएं ये वास्तु टिप्स
वास्तु के अनुसार, भवन या दुकान का निर्माण करते समय उसके आसपास के वातावरण के साथ ठीक से तालमेल बिठाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान के मुख की दिशा तय करती है कि व्यापार में लाभ होगा या हानि। यदि दुकान का मुख पूर्व दिशा में हो तो दुकान का काउंटर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और हमेशा उत्तर दिशा में मुंह करके बैठना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो व्यापार में उन्नति होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी दुकानों का आगे का भाग पीछे से थोड़ा चौड़ा और थोड़ा संकरा होना चाहिए। यानी आगे का हिस्सा चौड़ा और पीछे का हिस्सा संकरा होना चाहिए। इस प्रकार की दुकान में व्यापार में काफी मुनाफा होता है। इसके अलावा जिन दुकानों का मुख पूर्व दिशा में खुलता है, उन्हें अपने पसंदीदा देवता का चित्र उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। यह हमेशा पैसा लाता है।

इसके अलावा पूर्वमुखी दुकान के मालिक को सुबह जल्दी अपनी दुकान खोलनी चाहिए। यदि इन उपायों को अपना लिया जाए तो व्यापार में धन की प्राप्ति होती है और दुकान हमेशा अच्छी चलती है।

Related posts

अनुभव – बहुत कुछ सीखता है जीवन के नए पन्ने

Live Bharat Times

चेहरे की टैनिंग से हो गए हैं परेशान, इन उपायों से त्वचा पर आएगा निखार

Live Bharat Times

Weight Loss Tips: पेट की लटकी चर्बी कम करने के लिए यह Exercises है बेस्ट

Live Bharat Times

1 comment

Leave a Comment