KBC 13: शुक्रवार को आएगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम, हॉट सीट पर बैठेंगे जेठालाल और बापूजी
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम अगले हफ्ते क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में आने वाली है. जिसके साथ अमिताभ बच्चन खूब मस्ती करेंगे.
क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस शो में लोग अपनी नॉलेज के दम पर लाखों जीतकर जाते हैं। शो में हर हफ्ते फैंटास्टिक फ्राइडे मनाया जाता है जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं और गेम खेलते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इन सेलेब्स के साथ खूब मस्ती करते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम अगले हफ्ते आने वाली है. हॉट सीट पर जेठालाल और उनके बापूजी बैठने वाले हैं. जिसके साथ अमिताभ बच्चन खूब मस्ती करते नजर आएंगे, साथ ही दर्शकों को बाप-बेटे की कुहनी भी देखने को मिलेगी.
सोनी टीवी ने केबीसी 13 का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें जेठालाल और उनके बापूजी हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। जेठालाल बिग बी से पूछता है कि बच्चन साहब, आप अभिषेक जी को कभी नहीं डांटेंगे। इसके जवाब में बिग बी कहते थे कि जब हम छोटे थे तो कभी डांटते थे लेकिन अब हम बड़े हो गए हैं। जेठालाल कहता है कि तुमने प्यार से डांटा होगा कि हम थोड़े नाराज हो गए हैं, ऐसा मत करो।
अमिताभ बच्चन ने जेठालाल से पूछा कि बापूजी आपको डांटते हैं? इसी के डर से वह कहते हैं कि नहीं-नहीं। बापूजी बिल्कुल नहीं डांटते। जिसके बाद बापूजी कहते हैं कि ज्ञान नहीं है।
शो के प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- सवाल-जवाब के बीच कई मस्ती भरे पल और अनोखे किस्से होंगे। जब केबीसी के मंच पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम आएगी। वीडियो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम दर्शकों के बीच बैठी नजर आ रही है.
शो में आईं श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा
केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा शो में खास मेहमान के तौर पर आईं। जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने यह गेम खेला। इसके साथ ही उनकी पत्नी जया बच्चन भी शो का हिस्सा बनीं। जिन्होंने शो में सभी के सामने ढेर सारे बड़े पोल खोले. वहीं अमिताभ बच्चन इस एपिसोड में इमोशनल होते नजर आए।
वहीं अगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो यह शो पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है.
1 comment