हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता को उर्वशी रौतेला ने जज भी किया है। उर्वशी ने हरनाज़ के साथ वीडियो शेयर किया है।
हरनाज़ संधू की जीत के बाद भावुक हुईं उर्वशी रौतेला
भारत की हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने देश का नाम रोशन किया है। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है।
हरनाज़ के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं। हरनाज़ को मिस यूनिवर्स बनते देख वह अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पाई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जब मिस यूनिवर्स के विनर की घोषणा हुई तो हरनाज़ स्टेज पर फूट-फूट कर रोने लगीं।
वायरल हुआ उर्वशी का वीडियो
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशियल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हरनाज़ का नाम सुनते ही जोर-जोर से रोने लगी। हरनाज़ के साथ उर्वशी की आंखों में भी आंसू थे। जिसके बाद उन्होंने अपना ख्याल रखा और खड़े होकर हरनाज़ के लिए खूब तालियां बजाईं.
View this post on Instagram
उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मिस यूनिवर्स होने के नाते यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था। मैं अपने आप को रोने से नहीं रोक पाई ।
View this post on Instagram
हरनाज़ के साथ शेयर किया वीडियो
उर्वशी ने हरनाज़ के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हरनाज़ मिस यूनिवर्स का ताज पहनते नज़र आ रही हैं। जबकि उर्वशी हाथ में भारत का झंडा पकड़े हुए हैं। वीडियो में हरनाज़ उर्वशी से कहती हैं कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपके साथ खड़ी हूं। दोनों गले मिलते हुए हंसते हुए नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
हरनाज़ ने पहले दो बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुका है। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में यह ताज जीता था। उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। अब 21 साल बाद 21 साल की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है। सेलेब्स हरनाज़ को सोशियल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता ने सोशियल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।