Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी! 21 दिसंबर को 75 जिलों के स्वयं सहायता समूहों के 2.5 लाख लाभार्थियों को संबोधित किया जाएगा

दरअसल, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सरकार भी सक्रिय है और सरकार स्तर की टीम 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लखनऊ से प्रयागराज जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। हालांकि, उनका कार्यक्रम अभी भी प्रस्तावित है। लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रयागराज में होने वाले पीएम के कार्यक्रम में ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. लेकिन जिला प्रशासन पांच लाख लोगों की क्षमता वाला पंडाल बना रहा है. 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को तेज कर दिया है और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं के 2.5 लाख लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए 10 जिलों की महिलाएं 21 की सुबह ही आएंगी, लेकिन शेष 65 जिलों की महिलाएं एक दिन पहले प्रयागराज आएंगी. उन्हें यहां और आसपास के जिलों में ठहराया जाएगा। ताकि सुबह उन्हें प्रयागराज लाने में उन्हें कोई परेशानी न हो। जानकारी के मुताबिक मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के लिए हैंगर लगाकर वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है.

इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था कर रहा प्रशासन
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए रेड रोड और ब्लैक रोड पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. दरअसल, पिछली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया था और इससे सबक लेते हुए आपात लैंडिंग की व्यवस्था भी की जा रही है.

तीन दिन में 92 स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने जिले के 92 स्कूलों का अधिग्रहण किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त सूची के आधार पर इन विद्यालयों में सारी व्यवस्था की जा रही है. इसमें 21 जिलों की महिलाओं को ठहराया जाएगा और 20, 21 व 22 दिसंबर तक 92 स्कूलों का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसका आदेश जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जारी किया है.

कल प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे सरकारी अधिकारी
दरअसल, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सरकार भी सक्रिय है और सरकार स्तर की टीम 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लखनऊ से प्रयागराज जाएगी. इसमें अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, पूर्व संभागायुक्त आशीष गोयल, आजीविका मिशन के निदेशक भानु चंद्र गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे.

पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इंतजाम
फिलहाल पीएम की सुरक्षा के मानकों के मुताबिक महिलाओं को सभा स्थल पर बैठाने की व्यवस्था की जा रही है. वहां डी कॉन्सेप्ट का पहला सर्कल बनाया जा रहा है और इसके साथ ही इसकी क्षमता को बढ़ाते हुए पूरे फील्ड में इसे बनाया जा रहा है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

ठेले पर अस्पताल ले गए व्यक्ति की रिपोर्ट के लिए पुलिस ने 3 पत्रकारों के खिलाफ केस

Live Bharat Times

साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के बारें में जानिए। कब से लगेगा ग्रहण ?

Live Bharat Times

बुखार के दौरान मुंह हो जाता है कड़वा, इन घरेलू उपायों से करें दूर

Live Bharat Times

Leave a Comment