Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

उत्तर प्रदेश: सहकारिता की नई नीति बनाने के लिए आज लखनऊ में होगा मंथन, अमित शाह करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

आज के सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह किसानों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा स्थापित 1.40 लाख टन क्षमता के 28 अनाज गोदामों का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
देश के साथ-साथ राज्य में भी सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सहकारिता का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. सहकार भारती के नेतृत्व में आयोजित हो रहे सम्मेलन का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन आज राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में शुरू हो रहा है. आज केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही इस सम्मेलन में राज्य के अधिकतर मंत्री हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार आज नई सहकारिता नीति के मसौदे और अन्य महत्वपूर्ण नीतियों पर देश भर से संगठन और सहकारिता के सैकड़ों पदाधिकारियों के बीच चर्चा होगी. सहकार भारती के संस्थापक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मराठे ने कहा कि देश की सहकारिता नीति दो दशक पुरानी है और इसमें से कुछ फालतू नियमों और बिंदुओं को हटाना जरूरी है. इसलिए आज से होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सहकारिता नीति पर विस्तृत चर्चा कर नई नीति का मसौदा तैयार कर सरकार से इसे लागू करने को कहा जाएगा.

कृषि प्रसंस्करण और बैंकिंग वित्त के लिए सहयोग को बढ़ावा देना जरूरी है
मराठे ने कहा कि देश में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, बैंकिंग-वित्त, उद्यमिता के बढ़ते दायरे में सहकारी समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं और सहकारी समितियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण नीति बनाने की जरूरत है। तो आज के सम्मेलन में इस पर चर्चा की जाएगी। ताकि इन क्षेत्रों में कुशल सहकारी लोग तैयार किए जा सकें। क्योंकि देश में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है।

अमित शाह करेंगे 28 अनाज गोदामों का उद्घाटन
वहीं आज के सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह किसानों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा स्थापित 1.40 लाख टन क्षमता के 28 अनाज गोदामों का भी उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक वरुण कुमार मिश्रा के अनुसार, साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र और यूपी सहकारी बैंक मुख्यालय में 13 नई बैंक शाखाओं का भी उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता मंत्री करेंगे.

Related posts

करनाल में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: सीमा पार ड्रोन से आतंकियों तक पहुंचा रहे थे हथियार, विस्फोटक और हथियार

‘चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने किया पुलवामा अटैक?’ कांग्रेस नेता का PM पर हमला, BJP ने किया पलटवार

Live Bharat Times

हिजाब पर बैन: कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं; छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते

Live Bharat Times

Leave a Comment