Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

बिग बॉस 15: रितेश के गलत व्यव्हार के चलते सलमान ने राखी से कही ये बड़ी बात

टेलीविज़न जगत के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में कई स्टार्स आए तथा प्रतियोगियों संग मस्ती की। इस के चलते शो में जन्नत जुबैर, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, अनु मलिक से लेकर कई गायकों ने परफॉर्म कर ऑडियंस का मनोरंजन किया।

Advertisement

 

टेलीविज़न की यंग सेंसेशन जन्नत जुबैर संग चर्चा करते हुए सलमान खान ने राखी सावंत को उनके हस्बैंड रितेश द्वारा बर्ताव के बारे में चीजें याद दिलाईं।

वही जब जन्नत सलमान खान के साथ स्टेज पर थीं तो उन्होंने राखी सावंत की प्रशंसा करते हुए बोला कि आपका एंटरटेनमेंट गेम एकदम ऑनप्वॉइंट रहता है। आशा करती हूं कि राखी आप इस सीजन की विनर बनें। जन्नत की इस बात पर सरप्राइज्ड प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान ने कहा, “राखी सारी दुनिया तुमको कॉम्प्लीमेंट देती है। केवल वह ही है एक हितेश, क्या नाम है उसका रितेश जो ऐसा है।” राखी से यह बात बोलते हुए सलमान थोड़े दुखी भी दुखी दिए।

वही सलमान खान की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए राखी ने कहा, “सर, मैं इस बार जाकर उसको राखी बांध दूंगी।” इसपर सलमान अभिनेत्री की चुटकी लेते हुए बोलते हैं कि तुम्हारा उसको राखी बांधने का तरीका अलग होगा। तुम बाहर जाओगी तथा कूदकर उसे गले लगाओगी। वही रितेश का राखी सावंत के प्रति व्यवहार बहुत खराब दिखाई दिया था। घर के भीतर दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बनकर गए थे। कम वोटों के चलते रितेश घर से बाहर हो गए थे। यहां तक कि सलमान खान ने भी रितेश को राखी संग खराब व्यवहार के चलते बहुत डांट लगाई थी। रितेश के इस बर्ताव ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं।

Related posts

Annaatthe Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म में आया धमाका, ‘अन्नाथे’ 200 करोड़ क्लब में शामिल

Live Bharat Times

जयेशभाई जोरदार: नाम है जयश भाई और जोर-शोर से है काम, जानिए कब रिलीज हो रही है रणवीर सिंह की फिल्म

Live Bharat Times

Box Office Records: ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बनी ‘RRR’, 16वें दिन कमाए 21 करोड़ रुपये

Live Bharat Times

Leave a Comment