फिल्म में अनुष्का शर्मा ने मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया था। हालांकि सोशियल मीडिया ने अनुष्का शर्मा को उनके लुक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के एक सीन के दौरान क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे ब्रेक के बाद गोल्डन स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अनुष्का शर्मा और नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म में फेमस फीमेल क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है। हालांकि सोशियल मीडिया यूज़र्स ने अनुष्का शर्मा को उनके लुक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूज़र्स ने तो यहां तक कह दिया कि कास्टिंग डायरेक्टर को माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, फिल्म का टीज़र देखने के बाद ट्विटर यूज़र्स का मानना है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी भी एंगल से झूलन गोस्वामी जैसी नहीं लगती हैं। न तो उनका कद झूलन जैसा है और न ही उनका लुक झूलन से मैच कर रहा है। इसके अलावा लोगों ने अनुष्का को बंगाली लहजे से ठीक से मैच न करने पर ट्रोल भी किया है। हैशटैग #अनुष्का शर्मा, झूलनगोस्वामी और #चकदा एक्सप्रेस ट्विटर पर टिप्पणियों से भर गए हैं। उससे पहले आइए देखते हैं फिल्म का टीज़र ।
Time to scream HOWZZAT cause we can’t contain the excitement to see @AnushkaSharma hitting the wickets like #JhulanGoswami in Chakda ‘Xpress, filming soon 🥳😍@OfficialCSFilmz @prosit_roy #KarneshSSharma #AbhishekBanerjee @manojmittra @saurabh0903 @rajneesh_chopra pic.twitter.com/Z0uJoh82jE
— Netflix India (@NetflixIndia) January 6, 2022
नेटफ्लिक्सइंडिया के टीज़र पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूज़र्स ने लिखा, ‘इस ट्रेलर में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे ऐसा लगे कि मैं झूलन की बायोपिक देख रहा हूं। अनुष्का का बंगाली लहजा भी समझ में नहीं आया। फिर भी इस फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ वहीं एक अन्य यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर फिल्म में झूलन गोस्वामी को ही लिया जाता, तो वह अनुष्का से बेहतर अभिनय करतीं.’ एक अन्य यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा। जी हां, अनुष्का… कहीं से झूलन जैसी नहीं दिख रही हैं, ‘न तो उनकी तरह हाइट है, न ही उनका रंग उनके जैसा है।’ आइए एक नज़र डालते हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाओं पर।
Time to scream HOWZZAT cause we can’t contain the excitement to see @AnushkaSharma hitting the wickets like #JhulanGoswami in Chakda ‘Xpress, filming soon 🥳😍@OfficialCSFilmz @prosit_roy #KarneshSSharma #AbhishekBanerjee @manojmittra @saurabh0903 @rajneesh_chopra pic.twitter.com/Z0uJoh82jE
— Netflix India (@NetflixIndia) January 6, 2022
#JhulanGoswami to #AnushkaSharma after watching acting in her biopic #ChakdaXpress pic.twitter.com/ATlHqVreYm
— Tony (@BeswaraR) January 6, 2022
Time to scream HOWZZAT cause we can’t contain the excitement to see @AnushkaSharma hitting the wickets like #JhulanGoswami in Chakda ‘Xpress, filming soon 🥳😍@OfficialCSFilmz @prosit_roy #KarneshSSharma #AbhishekBanerjee @manojmittra @saurabh0903 @rajneesh_chopra pic.twitter.com/Z0uJoh82jE
— Netflix India (@NetflixIndia) January 6, 2022
#JhulanGoswami biopic has #AnushkaSharma 👀
Who is the casting director here.
All I see is Anushka Sharma with a cap pic.twitter.com/4D8xJogF4D
— Wannabesportsgirl (@Wannabesportsg1) January 6, 2022
Time to scream HOWZZAT cause we can’t contain the excitement to see @AnushkaSharma hitting the wickets like #JhulanGoswami in Chakda ‘Xpress, filming soon 🥳😍@OfficialCSFilmz @prosit_roy #KarneshSSharma #AbhishekBanerjee @manojmittra @saurabh0903 @rajneesh_chopra pic.twitter.com/Z0uJoh82jE
— Netflix India (@NetflixIndia) January 6, 2022
आपको बता दें कि अनुष्का की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस की यह पहली फिल्म है। लेकिन लोगों ने उनकी तारीफ करने के बजाय उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.