Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

5 राज्य मतदान तिथियां 2022: कोरोना के बीच मतदान की विशेष तैयारी, जानिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान को बेहद सुरक्षित बनाने के प्रयास किए गए हैं। इस बार सभी मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा
विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. पंजाब में एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला किया गया है. पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसी तरह उत्तराखंड में भी एक चरण में चुनाव होंगे। यहां भी 14 फरवरी को ही मतदान होगा। गोवा में एक चरण में चुनाव होंगे। गोवा में मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जबकि मणिपुर में दो चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी।

आइए जानते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें :-

1- मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि 5 राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में 5 राज्यों में कुल 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यूपी में 29 फीसदी नए वोटर जुड़ गए हैं.

2- कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान को बेहद सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है. इस बार सभी मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी. इस चुनाव में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

3- कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर केवल 1250 मतदाता होंगे। पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कोरोना संक्रमित और विकलांगों के लिए किया जाएगा.

4- कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करेंगे. एप के जरिए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की जानकारी मिल सकेगी। वहीं, 1629 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारियों को ही तैनात किया गया है.

5- राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट में दागी उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि और उनके लंबित मामले बताने होंगे और उन्हें चुनने का कारण भी सभी दलों को बताना होगा. किसी भी चुनावी गड़बड़ी की शिकायत एप के जरिए की जा सकती है।

6- यूपी में चुनाव खर्च 40 लाख जबकि मणिपुर और गोवा में 28 लाख तय किया गया है. पंजाब और उत्तराखंड के लिए भी 40 लाख की सीमा तय की गई है।

7- राजनीतिक दलों, अधिकारियों और आम लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने अभियानों को डिजिटल बनाने का सुझाव दिया गया है.

8- चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी रोड शो की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ ही साइकिल यात्रा पर पैदल यात्रा नहीं की जा सकती है। इस दौरान कोई भी शारीरिक रैली नहीं की जाएगी।

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव: सीएम योगी ने जनता को दी चेतावनी, कहा- चूक गए तो प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी

Live Bharat Times

एथलीट पीटी उषा और संगीतकार इलियाराजा सहित 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत

Live Bharat Times

उदयपुर हत्याकांड: गृह मंत्रालय ने एनआईए को मामले को संभालने का निर्देश दिया

Live Bharat Times

Leave a Comment