Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

Weather Alert: पूर्वी भारत में आज से तीन दिनों तक दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार में बारिश का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी राज्यों का मौसम करवट लेने वाला है। इस वजह से मंगलवार से गुरुवार तक ओडिशा, बंगाल, बिहार में बारिश की संभावना है।

Advertisement

झारखंड में भारी बारिश से एक व्यक्ति बचा
पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के मौसम ने करवट ली थी। जिसके तहत कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई, जबकि दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश रिकॉर्ड की गई. एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के बजाय पूर्वी भारत पर दिखाई देगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार से गुरुवार तक ओडिशा, बंगाल, बिहार में बारिश की संभावना जताई है.

बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ आज से पूर्वी भारत के राज्यों में दस्तक दे सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 11 से 13 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 से 14 जनवरी के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 11 और 13 जनवरी को भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गंगा तट से सटे झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के इलाकों में 11 जनवरी को बारिश, बिजली गिरने का अनुमान जारी किया है. वहीं 12 जनवरी को इलाकों के लिए अनुमान जारी किया गया है.  हिमालयी क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिजली और ओलावृष्टि के साथ बारिश की सम्भावना ।

बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी भारत के राज्यों का मौसम करवट लेने वाला है। इस वजह से जहां बारिश होने की संभावना है। तो इससे पूर्वी भारत के कई शहरों के तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक इससे इन शहरों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ क्या है
पश्चिमी विक्षोभ देश के अधिकांश हिस्से को प्रभावित करता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान है। जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भागों में अचानक बारिश लाता है। मौसम विभाग का कहना है कि यह विक्षोभ पछुआ हवाओं द्वारा संचालित होता है और गैर-मॉनसून वर्षा पैटर्न लाता है।

Related posts

रेलवे बोर्ड ने सरकार के निर्देश पर भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम को बंद कर दिया

Live Bharat Times

Covid19: दिल्ली में रिकॉर्ड 289 नए मामले; देश में 3,325 नए संक्रमण

Admin

एमपी के ग्वालियर में पति की तलाश में दर-दर भटक रही पत्नी।

Live Bharat Times

Leave a Comment