Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

यूपी चुनाव से पहले किसान नेता नरेश टिकैत का हालचाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसानो को भुनाने में राजकीय पार्टी लगी हुई है| इसी सीलसीले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे है| नरेश टिकैत का हाथ का ऑपरेशन हुआ था. बालियान हालचाल लेने उनके घर सिसोली पहुंचे थे|

Advertisement

संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं| नरेश टिकैत राकेश टिकैत के बड़े भाई है. राकेश टिकैत पिछ़ले एक साल से दिल्ही-यूपी बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे थे. एक साल बाद सरकार को किसानो के सामने जुकना पड़ा और कृषि कानूनो को रद्द किया.

नरेश टिकैत ने पहले सपा-आरएलडी का समर्थन किया, फिर बयान वापस लिया

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और नरेश टिकैत की मुलाकात को यूपी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है| पहले नरेश टिकैत ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था. फिर कुछ ही समय के बाद किसान नेता अपने बयान से पलट गए थे और अपना बयान वापस लिया था. नरेश टिकैत ने कहा था कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि यूपी में 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना हैं. 10 फरवर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. जबकि 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के साथे नतीजे आएंगे|

Related posts

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले 2500 मज़दूरों के साथ पीएम मोदी ने खाया खाना, सीएम योगी भी थे मौजूद

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: गुरुवार को फिर काशी में पीएम मोदी, रखेंगे 2100 करोड़ रुपये की कई अहम योजनाओं का शिलान्यास

Live Bharat Times

गुजरात सरकार कराएंगी 10,400 प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार, सीएम भूपेन्द्र पटेल की अगुवाई में हुए MOU

Live Bharat Times

Leave a Comment