बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर में से एक बॉबी देओल भले ही फिल्मों में उतने एक्टिव नजर ना आ रहे हो। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों उनकी अदाकारी का जलवा देखने को मिल रहा है।क्योंकि उनके हाथ ओटीटी का एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा है, जिसने उनकी किस्मत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक ‘आश्रम’ की।
फिल्मकार प्रकाश झा के निर्देशन में बनी ये सीरिज साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज ने लोगों को भारत में धर्म के नाम पर चल रहे गौरख धंधों की असलियत कुछ इस तरह से दिखाई कि लोग इसके फैन हो गए। लेकिन दो साल पहले रिलीज हुई इस वेब सीरीज ‘आश्रम’ की कहानी और स्क्रीनप्ले ने लोगों को इस कदर हिला कर रख दिया कि हर कोई इसका दिवाना बन गया। इस सीरिज में बॉबी देओल के अभिनय की भी जमकर तारीफ भी हुई थी। इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने उसी साल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया और अब एक बार फिर ये वेब सीरीज अपने तीसरे सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट आई है।
ऐसे में हम आज आपको इस सीरिज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।