Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

क्यों कटा मनोज तिवारी का 41 हजार का चालान, जाने पूरी खबर

 

मनोज तिवारी बीजेपी के नेता और गायक का ट्रैफिक पुलिस ने काटा 41 हजार का चालान। दरअसल ये वाक्य हुआ बीते दिन बुधवार को जब बीजेपी ने लाला किला से तिरंगा यात्रा निकाली।

ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान यात्रा नियमो को उल्लंघन करने के लिए कटा और तो और जब पुलिस ने उनकी चेकिंग शुरू की तो नही उन्होंने हेलमेट पहना था, लाइसेंस और पॉल्यूशन के दस्तावेज भी नहीं थे।
और हद तो तब हो गई मनोज तिवारी जिस बाइक को चला रहे थे उसका नंबर प्लेट भी नही था।
इन्ही सबको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा।

चालान काटने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके माफी मांगी और कहा की ”जो गलती मैने की उसके लिए खेद है” मैं अपना चालान भर दूंगा और आप सभी से निवेदन है की ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करे।

ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की मनोज तिवारी के पास हेलमेट न पहनने के कारण  1 हजार , पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने के कारण 10 हजार चालान, नंबर प्लेट भी नही होने के कारण 5 हजार चालान और बाइक ऑनर वॉयलेंस के आधार पर 20हजार का चालान और कुल 41 हजार का चालान।
बाकी  बाइक के ऑनर से अलग जुर्माना वसूला जाएगा।

Related posts

राजस्थान : रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पूरा सरकारी विभाग, उपायुक्त ने कहा, मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वाले को हम कैसे मना करें

Live Bharat Times

केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी सौगात! महंगाई भत्ता बढ़ सकता है

Admin

सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के कहे अपशब्द, बोले- राम का नाम लेने वाले निशाचर होते हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment