Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़भारत

IPL VS PSL : जानिए किस वजह से होगा दोनों लीगो के बीच 2025 में टकराव

दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग आईपीएल अब दो नहीं बल्कि ढाई महीने की विंडो में आयोजित होगी।10 टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन होगा।  पहले ही भारतीय टी20 लीग की विंडो में बढ़ोतरी का विरोध पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड खुले तौर पर कर चुका है। पीसीबी के समक्ष दो साल बाद अपनी पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग के आयोजन के लिए तारीखों का टोटा पड़ने वाला है। इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों लीगों की तारीखों में टकराव की स्थिति पैदा हो और विदेशी क्रिकेटर्स को दोनों में से किसी एक का चुनाव करना पड़े।

आमतौर पर पीसीबी पीएसएल का आयोजन हर साल जनवरी और फरवरी में करता है। बीसीसीआई इसी तर्ज पर हर साल मार्च के अंत से आईपीएल का आयोजन करता आ रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट जून तक खिंचेगा। पीसीबी के लिए सबसे बड़ी परेशानी साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करना है।  यह टूर्नामेंट साल की शुरुआत में फरवरी के महीने में आयोजित होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी बीते 30 सालों से कराता आ रहा है लेकिन यह पहला मौका होगा जब पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ऐसे में पीसीबी को मार्च से मई के बीच अपनी टी20 लीग को स्‍थानांतरित करना पड़ सकता है।

आईपीएल जैसी बड़ी लीग के समक्ष पीएसएल कितनी ठहकर पाएगी यह बताने की जरूरत नहीं है। स्‍पष्‍ट है कि दोनों लीग की टाइमिंग में ठकराव हुआ तो खिलाड़ी अधिक पैसा कमाने के लालच में आईपीएल को ही चुनेंगे। ऐसे में पीसीबी के समक्ष विकल्‍पों की भारी किल्‍लत आने वाली है। एक विकल्‍प यह भी है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल को जुलाई या इसके बाद आयोजित करे।

Related posts

भ्रामक विज्ञापन के लिए उर्वशी रौतेला और नवाज को जारी की गई नोटिस

Live Bharat Times

पीएम मोदी ने एक प्रचार रैली में कहा, “उन लोगों से सावधान रहें जो गुजरात को बदनाम करना चाहते हैं।

Live Bharat Times

एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया को खा गया ‘डॉगी’!

Admin

Leave a Comment